जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी  राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना हिण्डोली के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा पोक्सो एक्ट के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए वांछित आरोपी मुकेश उर्फ राकेश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण दिनाक 24-09-2024 को फरियादी ने उपस्थित थाना होकर एक टाईपशूदा प्रार्थना पत्र इस आश्य का पेश किया की कि आरोपी मुकेश उर्फ राकेश पुत्र श्री खाना निवासी गुमानपुरा कांटा द्वारा मेरी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया, जिसके साथ कोई अनहोनी घटना कारित कर सकता है, इत्यादी पर प्रकरण संख्या 472/2024 घारा 137 (2) BNS 2023 में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।