बूंदी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 99 स्थापना दिवस पर शनिवार को बूंदी नगर के स्वयंसेवकों द्वारा खेल संकुल में विजयादशमी उत्सव मनाया गया। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा शस्त्र पूजन किया गया। मंचासीन महेश पटवारी, चित्तौड़ प्रांत के प्रांत प्रचारक मुरलीधर और मुख्य अतिथि महाराव राजा वंशवर्धन उपस्थित रहे। 
पाथेय के उपरांत स्वयंसेवकों का पूर्ण गणवेश में 6 घोष के साथ कदम से कदम मिलाते हुये प्रातः खेल संकुल से द्धिवेणी पथ संचलन प्रारम्भ हुआ प्रथम पथक खेल संकुल के बाहर बॉयी और लंका गेट रोड होते द्वितीय पथक  खेल संकुल के बाहर दांयी और सिविल लाइन होते हुए दोनों पथको का संगम अहिंसा सर्किल पर हुआ। संचलन के मार्ग पर जगह-जगह हिंदू समाज और विभिन्न संगठनों, माता - बहनों के द्वारा भारत माता की जय घोष से भव्य पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।