राजस्थान के चर्चित SI पेपर लीक प्रकरण में अब दो खेमे आमने-सामने हैं। राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में ट्रेनिंग ले रहे थानेदारों ने परिजनों के साथ डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात की है। मुलाकात करके उन्होंने अपना पक्ष रखा है। साथ ही भर्ती को रद्द नहीं करने की मांग की है। बता दें यह पहला मौका है जब ट्रेनी एसआई खुलकर सामने आए हैं। दरअसल, ट्रेनी थानेदारों ने और उनके परिजनों ने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात कर मांग की है कि हमारा पॉलीग्राफ टेस्ट ले लो, जो भी जांच करवानी करवा लो, लेकिन भर्ती को रद्द नहीं करो। प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों ने किरोड़ी लाल से कहा कि दोषियों को सजा दो लेकिन बाकियों के साथ न्याय करो। परिजनों ने किरोड़ी लाल मीणा को अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि अगर भर्ती रद्द हो गई तो हमारे साथ अन्याय हो जाएगा। बता दें, इससे पहले डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भी इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में उठाया था। इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा SOG के वीके सिंह से भी मुलाकात करके परीक्षा को रद्द करने की मांग कर चुके हैं। वहीं पुलिस विभाग भी इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने का प्रस्ताव राजस्थान सरकार को भेज चुका है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं