जापानी वाहन निर्माता Honda की ओर से भारतीय बाजार में सेडान और एसयूवी सेगमेंट में कारों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान को दिसंबर 2024 तक लॉन्‍च किया जा सकता है। पहले इसे सितंबर या अक्‍टूबर में ही लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही थी। कंपनी की ओर से ऐसा क्‍यों किया गया है। आइए जानते हैं।

भारत में सेडान और एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली जापानी निर्माता Honda की ओर से मौजूदा कार के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लॉन्‍च के लिए कंपनी ने समयसीमा को बढ़ा दिया है। होंडा किस गाड़ी के फेसलिफ्ट को कब तक ला सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च में होगी देरी

होंडा की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार के तौर पर Amaze को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार के फेसलिफ्ट को अब दिसंबर 2024 तक लॉन्‍च किया जा सकता है। इससे पहले मिली जानकारी के मुताबिक फेसलिफ्ट वर्जन को सितंबर या अक्‍टूबर 2024 तक लाने की तैयारी की जा रही थी। हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

कॉस्‍मैटिक बदलाव होंगे

जानकारी मिली है कि सेडान कार के फेसलिफ्ट में कई कॉस्‍मैटिक बदलाव किए जाएंगे। जिनमें फ्रंट बंपर, हेडलाइट्स, फ्रंट ग्रिल, रियर प्रोफाइल शमिल है। इसके इंटीरियर में भी कई बदलावों के साथ नए फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। जिसके बाद यह अपने सेगमेंट में अन्‍य कंपनियों को कड़ी चुनौती दे सकती है।

इंजन में नहीं होगा बदलाव

अमेज फेसलिफ्ट के इंजन में किसी भी तरह के बदलाव की संभावना काफी कम है। उम्‍मीद की जा रही है कि नए वर्जन में भी मौजूदा 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन ही दिया जाएगा। जिसके साथ मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्‍प ग्राहकों को मिलेगा।