दुर्गाष्टमी पर सिद्धपीठ बिजासन माता का हुआ भव्य श्रृंगार 

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

महाआरती में दर्शनों के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़ 

बूंदी। बालचंद पाड़ा स्थित सिद्ध पीठ बिजासन माता का अष्टमी के अवसर गुरुवार को भव्य श्रृंगार किया गया। मां बिजासन के दर्शन के लिए सैकड़ो श्रद्धालु उमड पड़े और बढ़ चढ़कर महा आरती में भाग लिया। मंदिर में रात्रि जागरण में भी सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे। 

शुक्रवार को नवमी के अवसर पर सन 1938 से चली आ रही परंपरा के तहत बिजासन माता की निशान की यात्रा नेजे की सवारी निकाली जाएगी, जो बिजासन माता के चौक से प्रारंभ होकर हीरामन जी अभय नाथ महादेव होते हुए नवल सागर पहुंचेगी जहां विधि-विधान से नेजा ठंडा किया जाएगा। इस मौके पर शुक्रवार को ही माताजी के मंदिर के निकट ठीक स्थित कंकाली माता जी के चौक पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्रसादी दोपहर पर 3:00 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक जारी रहेगी। सभी श्रद्धालु प्रसादी पाने के लिए आमंत्रित है। 

एकादशी के अवसर पर रविवार को नागर ब्राह्मण समाज की महिलाओ सहित क्षेत्र के महिलाओं द्वारा माताजी की चौक में गरबे किए जाएंगे और 56 भोग की आकर्षक झाकी सजाई जाएगी।