भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दामों में 200 रूपए प्रति सिलेंडर की कटौती की है, इसके लिए प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नेतृत्व वाली सरकार का आभार व्यक्त किया । 

चुग ने कहा कि मोदी सरकार को देश के प्रत्येक वर्ग की चिंता है, और गैस के दामों में इस बडी कटौती से विशेष कर मध्यम वर्ग को और बहनों को बडी लाभ पहुंचेगा।

चुग ने बताया कि इस फैसले से उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर की कुल सब्सिडी अब ₹400 हो जाएगी। इससे बदलते वैश्विक परिदृश्य के कारण बढ़ी महँगाई से जनता को राहत मिलेगी। इसके साथ ही कैबिनेट ने 75 लाख नये उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दी है, पहले जिससे गरीब और जरूरतमंद माताओं को धुएँ के अभिशाप से मुक्ति मिलेगी।

चुग ने बताया कि मोदी सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है। 10 करोड़ परिवारों के लिए गैस की कीमतों में राहत से साफ दिखाई देता है कि केंद्र सरकार को आम जनता की रसोई की चिन्ता है, 

चुग ने कहा कि आज के समय में पूरी दुनियां में मंहगाई से बड़े बड़े देशों की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है वही प्रधान मंत्री श्री मोदी जी के मजबूत और दूरदर्शी नेतृत्व से महंगाई को काबू भी किया है और आम जनता को मूलभूत वस्तुओं में राहत देने के भी कदम उठाए हैं।