कोटा शहर पुलिस द्वारा ऑपरेशन जागृति व गरिमा अभियान के तहत विज्ञान नगर क्षेत्र में स्थित राजकीय बालिका उच्च मा विद्यालय विज्ञान नगर कोटा की बालिकाओं को गुड टच बेड टच, इमरजेंसी नंबर्स,बाल अपराध पोक्सो एक्ट एवं अन्य धाराओं की जानकारी दी गई। उपनिरीक्षक अंजली  जी ने सभी इमरजेंसी नंबर दिए सभी बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि उनके साथ कही भी कुछ भी गलत होता है तो वो बेझिझक बिना किसी से डरे तुरंत अपने घरवालों को बताए और साथ ही इमरजेंसी नंबर पर सूचित करे ताकि जल्दी से जल्दी उनकी मदद की जा सके । सुरक्षा सखी सोनल गुप्ता ने गुड टच बेड टच की जानकारी देते हुए बताया कि हमे हमारे साथ पहली बार में ही किसी तरह की घटना होने पर  आवाज उठानी चाहिए। चाहे अपराधी आपकी पहचान वाला हो या अनजान। कभी भी छोटी बात समझ कर नजरअंदाज नहीं करना है क्योंकि ये अपराधियों की हिम्मत को बढ़ावा देता है। ये प्रशिक्षण विज्ञान नगर उप निरीक्षक अंजली मेघवंशी , महिला सिपाही संजू मीणा एवं सुरक्षा सखी सोनल गुप्ता द्वारा दिया गया जिसमें लगभग 40 बालिकाएं उपस्थित रही।