राजस्थान में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बुधवार को राज्य के 6 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि हुई। राजस्थान में मानसून के बाद ये सीजन की पहली ओलावृष्टि है।बीकानेर, चूरू, गंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर के एरिया में तेज हवाओं के साथ कई स्थानों पर बारिश हुई। बीकानेर में कल 12MM बरसात दर्ज हुई, जो अक्टूबर माह में पिछले 10 साल की सर्वाधिक बारिश दर्ज हुई।मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि इस सिस्टम का असर आज खत्म हो जाएगा और इन एरिया में आज से मौसम शुष्क रहेगा और धूप निकलेगी।पिछले 24 घंटे के दौरान बीकानेर संभाग के जिलों में दोपहर बाद बादल छाने, तेज हवाएं चलने के साथ कई स्थानों पर ओले गिरे और तेज बारिश हुई। चूरू, नागौर, बीकानेर, गंगानगर में कई स्थानों पर तेज बारिश होने से यहां किसानों को फायदा हुआ।वहीं देर शाम हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर के एरिया में भी कई स्थानों पर देर रात तक बादल छाए रहे, कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बौछारे गिरी। मौसम के इस बदलाव से प्रदेश के कई शहरों में दिन-रात के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हुई।