राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य का स्वागत कर अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

बून्दी आगमन पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य धन्य कुमार का किया अभिनन्दन

बून्दी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य और राज्यमंत्री धन्य कुमार के बूंदी आगमन पर अल्पसंख्यक समाज के लोगों द्वारा आदित्य भंडारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होअल में स्वागत अभिनन्दन किया गया। 

इस दौरान आयोग के सदस्य धन्य कुमार के साथ अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए शिक्षा में दिए जा रहे ऋण की सीमा को बढ़ाने, उद्योग धंधों में देय ऋण की वर्तमान लिमिट को बढ़ाकर अन्य राज्य की भाँति 30 लाख तक बढ़ाने सहित पढो परदेश योजना में मिलने वाले लोन की राशि को 50 लाख तक करने की माँग की।

जानकारी देते हुए महेश जैन ने बताया कि इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी अन्य कई योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु अल्पसंख्यक अधिकारी द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर निचले तबके तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाई जाने तथा उनके सुदृढ़ क्रियान्वयन की मांग भी अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य धन्य कुमार से की गई।

सभी को आश्वस्त करते हुए आयोग के सदस्य धन्य कुमार ने बहा कि राजस्थान राज्य में निर्धारित नियम एवं सीमाएं का विश्लेषण कर राष्ट्रीय आयोग से इनको स्वीकृत कराकर बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इन्होंने बून्दी के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी लेते हुए दोबारा बून्दी आने की इच्छा ज़ाहिर की।

इस मौक़े पर अशोक भंडारी, इरे के अध्यक्ष महेश पटौदी, महिला अध्यक्ष अनीता हारसोरा, प्रदीप हरसोरा, प्रकाश महात्मा,  नरोतम जैन, शिल्पी जैन, दिनेश जैन, संजय जैन, डॉ. जूनेद अख्तर, पूर्व सभापति हिना अगवान, वैश्य समाज के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद मंत्री, नरेश जिंदल, लक्ष्मीचंद गुप्ता, सुमित मंत्री, सिल्विन सर , सिख समाज से सुखजिंदर सिंह, प्रदीप चंदवानी भी मौजूद रहे।