कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में हौसला बढ़ाने और चुनौतियों से लड़ने की प्रेरणा देने के लिए कोटा में अनूठा आयोजन किया जा रहा है। वर्ल्ड अर्थराइटिस-डे के उपलक्ष्य में शहर में एक बार फिर से वो बुजुर्ग वॉक करेंगे जिन्होंने जोड़ प्रत्यारोपण करवाए हैं। इसे सैकेंड इनिंग वॉक नाम दिया गया है। 
पहलाकर्ता डॉ.विश्वास शर्मा ने बताया कि मंजूदेवी फाउंडेशन की ओर से 13 अक्टूबर को सैकेंड इनिंग वॉक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें श्री उम्मेद क्लब सहयोगी होंगे। इस वॉक में घुटने जोड़ प्रत्यारोपण करवाने वाले लोग पूरे हाड़ौतीभर से शामिल होंगे। ये सभी 2 किलोमीटर चलेंगे। सैकेंड इनिंग रन सुबह 6ः00 बजे किशोर सागर तालाब की पाल से उम्मेद क्लब तक आयोजित की जाएगी। निशुल्क रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, इसके लिए $91 88290 76246 एवं 89558-51933 पर संपर्क किया जा सकता है। फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.विश्वास ने बताया कि शहरवासियों में आर्थराइटिस और इसके इपचार के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह वॉक आयोजित की जा रही है, जिसमें वो लोग हिस्सा लेंगे जो कि जोड़ प्रत्यारोपण करवा चुके हैं और जीवन की सैकंड इनिंग्स को बिना किसी डर के जी रहे हैं। जीवन की नई पारी प्राप्त करने वाले इन लोगों की इस दौड़ को सैकंड इनिंग रन का नाम दिया गया है। यह वॉक तालाब की पाल से शुरू हो कर उम्मेद क्लब तक पूरी होगी। यहां दौड़ में शामिल होने वाले मरीज जीवन में आये बदलाव और जीवन की नई पारी के बारे में अनुभव भी साझा करेंगे। इस वॉक में करीब 500 से अधिक मरीज और बड़ी संख्या में शहरवासियों के शामिल होने की संभावना है जो कि सिर्फ कोटा से ही नहीं वरन पूरे हाड़ौती से होंगे।। इससे पूर्व 2018 में भी रन आयोजित की गई थी,। निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चेक-अप कैम्प भी आयोजित किया जाएगा। इसमें अस्थि घनत्व, शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच का आयोजन किया जाएगा।