थाना चित्रकूट जिला सतना (म.प्र.)
**थाना चित्रकूट पुलिस की एक बडी सफलता :- तीन माह पूर्व राहगीर ट्रक चालक से हथियार से लैस होकर डकैती करने वाले इनामी फरार अन्तर्राज्यीय बदमाश कल्लू गुप्ता को गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे**
*श्रीमान आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के कुशल निर्देशन एवम श्री आशीष कुमार जैन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट जिला सतना (म.प्र.) के मार्गदर्शन एवं थाना चित्रकूट प्रभारी श्री उनि अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में 03 माह पूर्व राहगीर ट्रक चालक के कनपटी मे अवैध वन्दूकें लगाकर डकैती करने वाले दिनांक घटना से फरार इनामी अन्तर्राज्यीय बदमाश कल्लू गुप्ता को लोहे के राड( सांग) के साथ गिरफ्तार ।
घटना विवरण
दिनांक 27/03/23 को फरियादी सुनील कुशवाह पिता श्री सियाराम कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी परौली थाना बानमोर जिला मुरैना (म.प्र.) का थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट कि मै ट्रक मे स्टील की प्लेट लोड़ कर दिनांक 25.03.2023 को दिल्ली से जबलपुर जा रहा था। बगदरा घाटी के बटौही मोड़ के आगे मोड़ मे स्टील की प्लेट एक तरफ होने व अनबैलेन्स होने से ट्रक खड़ा हो गया तब मै गाड़ी पर बैठा था। दिनांक 27.03.2023 की रात करीबन 00.30 बजे पांच लोग मुह बांध कर आये जिनमे तीन व्यक्ति बंदूके लिये थे एक व्यक्ति कट्टा हाथ मे लिये था ऐएक सांग लिये था । जो कट्टा लिये हुये ट्रक के पायदान मे ड्राईवर साईड चड़ कर कट्टा मेरे पेट मे लगाकर बोला कि जेब मे जो रखे हो निकाल कर दो नही तो गोली मार देंगे तब डर के कारण जेब से 6000 रुपये नगद जिमसे 500-500 की 12 नोट एवं वीवो कम्पनी का स्क्रीन टच मोबाईल की डकैती कर लिये थे । उपरोक्त रिपोर्ट पर कायमी कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना अज्ञात लुटेरो को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित की गयी । सतना के सीमावर्ती उ.प्र. के क्षेत्र मे मुखबिर लगाये गये थे मुखबिर सूचना पर दिनाक 31/03/23 को 03 डकैत ललित गुप्ता ,नीरज गुप्ता ,.कमल गुप्ता निवासीगण खोही थाना कर्वी कोतवाली जिला चित्रकूट उ.प्र गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया था । एवम अन्य फरार 02 इनामी बदमाश की लगातार पता तलाश की जा रही है । आज दिनांक 12/07/23 को दौरान देहात भ्रमण के गुप्त गोदावरी तिराहा से पुलिस टीम के द्वारा फरार बदमाश कल्लू गुप्ता पिता राजाराम गुप्ता उम्र 58 साल निवासी अवस्थी गली खोही बाजार कोतवाली कर्वी जिला चित्रकूट उ.प्र. को लोहे की नुकीली राड( सांग) के साथ गिरफ्तार किया गया ।बदमाश को माननीय न्यायालय मे जे.आर. पर पेश किय़ा गया । जिसमे माननीय न्यायालय के आदेश से केन्द्रीय जेल सतना निरुद्ध हेतु भेजा गया ।
**जप्त सामग्री**- लोहे की नुकीली राड ( सांग) कीमती 600/- रुपये ।
**गिरफ्तार बदमाश**- 1 कल्लू गुप्ता पिता राजाराम गुप्ता उम्र 58 साल निवासी अवस्थी गली खोही बाजार कोतवाली कर्वी जिला चित्रकूट उ.प्र.
*सराहनीय भूमिका*
उनि अभिषेक पाण्डेय थाना प्रभारी चित्रकूट, सउनि एस.पी. बागरी ,सउनि बी.व्ही. टाण्डिया , आर 752 श्यामलाल ,आर 894 गणेश, आर 978 विनोद द्विवेदी , आर 888 विमल देव