वर्तमान में चल रही मतगणना के साथ, भारत के चुनाव आयोग की ओर से सुबह 10:15 बजे तक जारी रुझानों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में, जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने 47 सीटों पर बढ़त के साथ आधी से अधिक सीटें हासिल कर ली हैं.चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, क्षेत्र के 90 चुनाव क्षेत्रों में से ज्यादातर में 3-5 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है.इस बीच, सुबह 10:15 बजे तक भारतीय जनता पार्टी 28 सीटों पर आगे चल रही है.मतदान के नतीजों से तारा चंद, मुजफ्फर बेग, रमन भल्ला, बशारत बुख़ा सहित कई पूर्व मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा, साथ ही उमर अब्दुल्ला, रविंदर रैना, यूसुफ तारिगामी और कई अन्य लोगों का भी चुनावी भाग्य तय होगा. जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि गठबंधन की स्थिति मजबूत है और उन्होंने भाजपा से गंदी चालें न चलने की अपील की.उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे. जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने जो फैसला किया है, वह हमें आज दोपहर तक पता चल जाएगा. पारदर्शिता होनी चाहिए...अगर लोगों का जनादेश भाजपा के खिलाफ है, तो उन्हें कोई चाल नहीं चलनी चाहिए...हमने गठबंधन किया है ताकि हम जीत सकें और हम जीत की उम्मीद कर रहे हैं.