Apple यूजर्स पिछले काफी समय से Apple Intelligence के एआई फीचर्स का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी की प्लानिंग iOS 18 के साथ एआई फीचर्स रिवील करने की थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब Apple Intelligence फीचर्स का पहला सेट यूजर्स को iOS 18.1 अपडेट के साथ मिलेगा। रिपोर्ट्स की माने तो एपल 28 अक्टूबर को इस अपडेट को रिलीज कर सकता है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
iOS 18 आईफोन यूजर्स के लिए मेजर अपडेट्स लेकर आएगा। इसमें कई सारे एआई फीचर्स के साथ-साथ इंप्रूवमेंट्स भी देखने को मिलेंगे। हालांकि, एआई फीचर्स Apple Intelligence सिर्फ iPhone 15 Pro और iPhone 16 सीरीज यूजर्स के लिए रोल आउट किए जाएंगे। एपल यूजर्स iOS 18.1 के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
एपल ने अपने एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC 2024 के दौरान Apple Intelligence से पर्दा उठाया था। कंपनी की प्लानिंग iOS 18 के साथ एआई फीचर्स रिवील करने की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब Apple Intelligence फीचर्स का पहला सेट यूजर्स को iOS 18.1 अपडेट के साथ मिलेगा।
कब मिलेगा Apple Intelligence
एपल ने फिलहाल इस अपडेट के रोल आउट डेट को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दी है। हालांकि, Apple को लेकर जानकारी रखने वाले एनालिस्ट Gurman का कहना है कि iPhone यूजर्स को iOS 18.1 अपडेट 28 अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाएगा। उनका मानना है कि एपल इस अपडेट को जल्दबाजी में रिलीज नहीं करना चाहती है। वह ट्रैफिक सर्ज को देखते हुए एआई क्लाउड सर्वर और दूसरे इंतजाम को रिलीज से पहले पुख्ता कर लेना चाहती है।