Lava Agni 3 और मोटोरोला एज 50 फ्यूजन दोनों फोन में अच्छे फीचर्स हैं। लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में एज 50 फ्यूजन थोड़ा-सा आगे है। इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर है। दूसरी तरफ लावा के फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एक्स चिपसेट लगाया गया है। बैटरी दोनों में एक जैसी ही मिलती है। इनमें कौन-सा फोन बेस्ट है आइए जानते हैं।

लावा अग्नि 3 5G घरेलू कंपनी लावा का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसमें कस्टमाइजेबल एक्शन की और पीछे की तरफ एक सेकेंडरी डिस्प्ले है। 25,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले फोन का पहले से सेगमेंट में मौजूद कई स्मार्टफोन से कंपेरिजन किया जा रहा है। हम मोटोरोला एज 50 फ्यूजन और इसके बारे में फीचर्स के लिहाज से बताने वाले हैं कि कौन-सा फोन बेस्ट है।

लावा अग्नि 3 की शुरुआती कीमत मोटोरोला एज 50 फ्यूजन से कम है। मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के साथ आपको 12GB तक रैम का विकल्प मिलता है, जबकि लावा अग्नि 3 में केवल 8GB रैम मिलती है।