गूगल इन दिनों एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। आने वाले दिनों में यूजर्स को सर्च रिजल्ट में वेबसाइट्स के आगे भी इंस्टाग्राम और एक्स की तरह ब्लू चेकमार्क दिख सकता है। इस चेकमार्क से आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि कौन-सी वेबसाइट असली है और कौन सी नकली। फिलहाल नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है।

 Google इन दिनों एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। कंपनी इन दिनों वेबसाइट्स पर भी ब्लू चेकमार्क दिखाने की प्लानिंग कर रही है। ऐसा होने से यूजर्स को असली-नकली वेबसाइट का फर्क करने में आसानी होगी और फेक वेबसाइट्स पर भी इससे नकेल कसी जा सकेगी। जब आप कोई चीज सर्च करेंगे तो वेबसाइट डोमेन नेम के आगे ब्लू चेकमार्क दिखाई देगा। जिसका मतलब है कि वेबसाइट असली है।

टेस्टिंग फेज में नया फीचर

गूगल फिलहाल नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। इसे आने वाले दिनों में यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। ब्लू चेकमार्क फीचर फेक और रियल वेबसाइट्स के बीच का अंतर चुटकियों में पता कर पाएगा। कंपनी का इस फीचर को लाने के पीछे मकसद फेक कंटेंट पर लगाम लगाना है। इसके आने से वेरिफाइड सोर्स की पहचान करना आसान तो होगा साथ ही, फेक वेबसाइट् की पहचान भी यूजर्स आसानी से कर लेंगे।

असली-नकली का फर्क चलेगा पता

यूजर्स ब्लू चेक मार्क को देखकर समझ पाएंगे कि जो उन्होंने सर्च किया है, उसमें कौन-सी वेबसाइट फर्जी है और कौन सी काम की। इससे धोखाधड़ी भी काफी हद तक कम हो जाएगी। फिलहाल ब्लू चेकमार्क के बारे में ज्यादा डिटेल नहीं आई है, लेकिन कुछ हद तक गूगल का यह फीचर ठीक वैसा ही है, जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक या एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक दिया जाता है।