हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 7 अक्टूबर को सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 82,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 90 अंक की तेजी है, ये 25,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 में तेजी और 11 में गिरावट है। बैंकिग, फार्मा सहित NSE के सभी सेक्टर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 1.86% की तेजी है। वहीं हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.20% और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.89% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।4 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.81% चढ़कर 42,352 पर और नैस्डैक 1.22% चढ़कर 18,137 पर बंद हुआ। S&P 500 भी 0.90% चढ़कर 5,751 पर बंद हुआ।NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 4 अक्टूबर को 9,896.95 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 8,905.08 करोड़ के शेयर खरीदे।