बाड़मेर. नरेन्द्रसिंह मीना IPS जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान मे कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व कृतिका यादव वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन में हनुमानाराम उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना बीजराड़ मय टीम द्वारा एक साल से फरार चल रहे स्थायी वारण्टी व थाना स्तर के टॉप-10 वांछित अपराधी खेतसिंह पुत्र इन्द्रसिंह जाति राजपूत निवासी बिंढ़ाणियों की ढ़ाणी (शोभाला जैतमाल) पुलिस थाना बींजराड़ की सम्भावित स्थानों पर जगह बजगह गहनता से तलाश-पतारशी व दबिश दी जाकर आज दिनांक 06.10.2024 को मुखबीर की सूचना पर गांव बिंढाणियों की ढ़ाणी (शोभाला जैतमाल) में अभियुक्त का करीबन 02 किलोमीटर तक पीछा करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। उक्त कार्यवाही में कांस्टेबल गोगाराम पुलिस थाना बींजराड़ की विशेष एवं सराहनीय भूमिका रही है।