Pakistani Seema Haider: Pakistan से अपनी कथित मोहब्बत के खातिर Nepal के रास्ते भारत आई Seema Haider पर जांच एजेंसियां नज़र गढ़ाए हुए हैं. जांच का दायरा सीमा की पड़ताल करने के लिए अब नेपाल तक पहुंच चुका है. नेपाल में सीमा हैदर और सचिन मीणा से जुड़े कई अहम खुलासे हुए हैं. दरअसल जिस होटल में सीमा हैदर और सचिन रुके थे. वहां के होटल संचालक से जब दोनों के बारे में पूछा गया तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए
Pakistani Seema Haider: Nepal के जिस होटल में ठहरे थे Seema-Sachin, वहां होटल मालिक ने खोले अहम राज़
![](https://i.ytimg.com/vi/fPhxuDbfMT0/hqdefault.jpg)