सरसंघचालक डॉ भागवत ने किया गौ विज्ञान परीक्षा के पोस्टर का विमोचन

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

13 नवंबर को प्रदेश में होगा गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन 

बारां। रविवार को बारां में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत ने गौ विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा के पोस्टर विमोचन किया। इस दौरान मंच पर विमोचन के लिए सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत के साथ क्षेत्र संघचालक रमेश अग्रवाल, प्रांत संघचालक जगदीश सिंह राणा, क्षेत्र गौ सेवा संयोजक राजेंद्र पामेचा और सह प्रान्त गौ सेवा संयोजक धनराज मालव भी मौजूद रहे।

सह प्रांत गौ सेवा संयोजक धनराज मालव ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य गौ माता के प्रति छात्र-छात्राओं में सेवा और सुरक्षा का भाव जगाना है। गौ माता का पंचगव्य चिकित्सा और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। परीक्षा के माध्यम से गौ माता के संरक्षण संवर्धन के लिए गो उत्पाद पंचगव्य, गौ काष्ट आदि की व्यावसायिक एवं विज्ञान आधारित जानकारी विद्यार्थियो को होनी है।

मालव ने बताया कि वर्ष 2011 से शुरु हुई यह परीक्षा अब तक 8 बार आयोजित हो चुकी है। इस वर्ष परीक्षा 13 नवंबर 2024 को आयोजित होगी।