नई दिल्ली। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। वहीं, आज भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ उनके द्वारा दायर की गई शिकायत के संबंध में संसद की आचार समिति के सामने पेश होना है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी "संसद में 'पूछताछ के लिए नकद' में प्रत्यक्ष भागीदारी है"। समिति के समक्ष सांसद निशिकांत दुबे और वकील अनंत देहाद्राई के बयान दर्ज किए जाएंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं वह सारी जानकारी दूँगा जो समिति मुझसे माँगेगी। जब भी समिति मुझसे बुलाएगी तो मैं उसके सामने उपस्थित हो जाऊँगा...अभी जवाब ये है कि महुआ चोर है या नहीं?"
दुबे ने लगाए मोइत्रा पर भ्रष्टाचार के आरोप
निशिकांत दुबे ने बीते बुधवार (25 अक्टूबर) को तृणमूल सांसद पर हमला बोला था। पैसों के बदले सवाल पूछने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि सवाल अडानी, डिग्री या चोरी का नहीं है, बल्कि यह मामला देश को गुमराह कर भ्रष्टाचार करने का है।
सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में लिखा कि यह पूरा मुद्दा भारतीय संसद की गरिमा और देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। दुबे ने अपने पोस्ट में महुआ मोइत्रा से कुछ सवाल पूछे हैं, साथ ही मांग रखी है कि उन्हें इनका जवाब देना होगा।