सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नहीं मिला पिछले 3 माह से वेतन
सीएचओ के वेतन और प्रोत्साहन राशि के भुगतान को लेकर जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
बूंदी। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के वेतन और प्रोत्साहन राशि के भुगतान को लेकर राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष विकास दीक्षित के नेतृत्व में जिला कलेक्टर बूंदी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा को ज्ञापन सौंपा।
महासंघ के महामंत्री सुदेश गौत्तम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रत्येक माह मिलने वाली कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि 15000 रुपये का भुगतान पिछले डेढ वर्ष से नहीं किया गया है, वहीं पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान भी नहीं हो पाया है। इस बारे में मुख्य चिकित्सा एंड हेल्थ अधिकारी को भी समस्या से कई बार अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नही हो पाया है, जिसके कारण सीएचओ मानसिक व आर्थिक रूप से पीड़ित है।
इस प्रतिनिधि मंडल में महासंघ के कोषाध्यक्ष ऋषिराज कुमावत, सीएचओ प्रदीप उदेनिया, सीएचओ कोषाध्यक्ष तरुण गौत्तम, सचिव कुलदीप गौत्तम,कुलदीप वर्मा, रामावतार मीना, रेवाशंकर सैनी सम्मिलित रहे।