कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के रंग तालाब इलाके में एक शख्स की छत से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। रेलवे कॉलोनी के हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक छीतर लाल सुमन अपने खुद के घर की छत पर साफ सफाई कर रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से सिर के बल नीचे आ गिरा जिसको एमबीएस अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं छीतर के बड़े भाई लक्ष्मीचंद ने बताया कि छीतर लाल सुमन उनका छोटा भाई था और वह विवाहित है और उसके बच्चे भी है। वह अपने घर पर ही साफ सफाई कर रहा था तभी छत पर संतुलन बिगड़ने से वह गिर गया।