बूंदी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सत्येश शर्मा ने नगर परिषद बूंदी पर प्रशासनिक अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार व नगर परिषद की ट्रीपल इंजन की सरकार शहर की व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त नहीं कर पा रही। 
उन्होने कहा कि संसाधनों के अभाव में शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है,गत सरकार में जो साधन उपलब्ध करवाए गए थे उनको भी कबाड बना दिया।डीजल पेट्रोल के अभाव मे संसाधनो का उपयोग नहीं हो पा रहा है,शहर मे सफाई नहीं होने के कारण विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। डेंगू से आम जनता के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी चपेट में आते जा रहे हैं। नगर परिषद बूंदी की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सभापति को अपदस्थ कर जिस प्रकार शहर की व्यवस्थाओं को सुचारु करने के सपने दिखाए गए थे, लंबा समय बीत जाने के बाद भी भाजपाई सभापति और नगर परिषद प्रशासन शहर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के बजाए और अधिक बिगाड़ चुके हैं। रोजाना केवल समाचार पत्रों में आश्वासन दिए जाते हैं  जिसका धरातल पर कोई लेना देना नहीं होता। दीपावली के महत्वपूर्ण त्योहार पर भी शहर के हालात बदतर हो चुके हैं। कर्मचारियों का वेतन समय पर नहीं मिल पा रहा वहीं ठेकेदारों को भी  भुगतान नहीं होने की वजह से विकास के कार्य पूर्ण रूप से ठप्प पड़े हुए है।आश्चर्य इस बात का भी है यह सारे हालात  बूंदी जिला मुख्यालय के नगर परिषद के है जो कि माननीय लोकसभा अध्यक्ष जी के गृह निर्वाचन क्षेत्र है