दो दिवसीय एन ई एस प्रशिक्षण का पौधा रोपण के साथ समापन*
केशोरायपाटन
संभागी नरोतम मीणा ने बताया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के. पाटन मे दो दिवसीय गैर आवासीय एन ई एस आधारित राष्ट्रीय सर्वेक्षण भारत मे हर तीन साल मे आयोजित एक व्यापक शेक्षिक मूल्यांकन सर्वेक्षण हैं, इसे स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा प्रशासित किया जाता हैं जो शिक्षा मंत्रालय के अधीन हैं
संभागी सत्यनारायण मीणा पर्यावरण प्रेमी की पहल पर बताया शिविर के अंतिम दिन शिविर मे उपस्थित सभी संभागियो के साथ मिलकर विद्यालय परिसर मे पौधरोपण किया गया, संभागी पवन प्रजापत ने बताया की समापन के मुख्य अतिथि स्थानीय प्रधानाचार्य दिव्या शर्मा रही,एमटी महावीर प्रसाद धोबी ने प्रशिक्षण दिया सहायक के रुप मे विकास गुप्ता रहे.सभी संभागियो ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पाटन को पत्र भेजकर अवगत करवाया की लाखेरी उपखण्ड के शिक्षकों का प्रशिक्षण लाखेरी व पाटन उपखण्ड के शिक्षकों का प्रशिक्षण पाटन मे ही करवाया जाए ताकि इनको आने जाने की हो रही समस्याओ से निजातमिल सके,इस अवसर पर दुर्गाशंकार पांचाल, त्रिलोक प्रजापत,राकेश चितोडा, प्रीति, द्रोपदी मीना, सरस्वती मीणा, राणी बैरवा, सुधां रानी यादव आदि संभागियो नें भाग लिया