एपल ने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18.0.1 अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अपडेट में कई बग्स फिक्स हुए हैं। यह अपडेट खासतौर से कैमरा से जुड़ी परेशानियों को दूर करता है। साथ ही पासवर्ड ऐप के लिए भी कई बग्स फिक्स हुए हैं। एपल का यह अपडेट iOS 18 अपडेट के महज तीन हफ्ते बाद आया है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
Apple ने अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर आईओओस 18 के लिए पहला ऑफिशियल अपडेट iOS 18.0.1 रोलआउट कर दिया है। नए अपडेट को कुथ बग फिक्स के साथ iPhone 16 और iPhone 16 Pro मॉडल के लिए लाया गया है। एपल यूजर्स Apple Intelligence फीचर्स के साथ आईओएस 18.1 अपडेट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कंपनी ने इस अपडेट से पहले iOS 18.0.1 को पेश किया है, जो कुछ बग फिक्स के साथ आया है।
iOS 18.0.1: कौन-कौन से बग्स हुए फिक्स
iOS 18.0.1 अपडेट के साथ एपल ने iPhone 16 सीरीज के मॉडल्स की कुछ प्रोब्लम को दूर किया है। यहां हम आपको उन बग्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें कंपनी ने फिक्स किया है।
टचस्क्रीन रिस्पॉन्स: iPhone 16 और iPhone 16 Pro मॉडल में यूजर्स को टच स्क्रीन में दिक्कत आ रही थी। नए अपडेट के साथ इस प्रोब्लम को फिक्स कर दिया गया है।
कैमरा फ्रीज इश्यू: iOS 18.0.1 में आईफोन 16 प्रो मॉडल के अल्ट्रावाइड कैमरा आ रही दिक्कत भी दूर कर दी है। पहले HDR के बिना 4K रिकॉर्डिंग में कैमरे में फ्रीजिंग की प्रोब्लम आ रही थी।