श्री झूलेलाल विकास समिति बसन्त विहार कोटा द्वारा आज शुक्रवार को भगवान झूलेलाल का असुचंद्र पर्व धूमधाम से मनाया गया। सिंधी समाज में असु चंद्र का काफी महत्व है। यह वर्ष में एक बार ही आता है।
समिति अध्यक्ष महेश आहूजा ने बताया कि भगवान झूलेलाल का असुचंद्र सिंधी समाज धूमधाम से मनाता है ।इस दिन भगवान झूलेलाल ने सनातन धर्म पर हो रहे अत्याचार को खत्म करने के लिए भयभीत सिंधी समाज को आकाशवाणी के माध्यम से कहा था कि मैं जल्द ही आकर अत्याचारियों को खत्म करूंगा। इस दिन भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना करके बहराना साहब की ज्योत प्रचलित की जाती है तथा इस दिन को सिंधी समाज अपने घरों पर दीपक एवं लाइट जलाकर दिवाली पर्व की तरह मनाते हैं। समिति द्वारा आज गणेश तालाब में भगवान झूलेलाल की ज्योति प्रज्ज्वलित कर महाआरती की गई तथा अमर कथा सुनाई गई। तत्पश्चात आम भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने लंगर चखा।कार्यक्रम में श्री ओम आडवाणी अध्यक्ष पूज्य सिन्धी जनरल पंचायत कोटा का साफा पहनाकर एव शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। शाम को बहराणा साहब का भीतरिया कुंड मे विसर्जन किया गया । कार्यक्रम में शहर की प्रमुख सिंधी पंचायतो के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से संत कवर राम धर्मशाला के अध्यक्ष गिरधारी लाल पंजवानी, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के महामंत्री पुरुषोत्तम छाबडिया, पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर सेक्टर 4 के अध्यक्ष शमशेर परनामी, पूज्य सिंधी पंचायत तलवंडी के अध्यक्ष प्रताप बजाज, पूज्य सिंधी पंचायत दादाबाड़ी के अध्यक्ष बलराम दासवानी, सिंधी जनरल पंचायत की महिला शाखा की अध्यक्ष सावित्री गुप्ता तथा रविंद्र ब्रजवानी, भुवनेश बबलानी उपस्थित रहे । श्री झूलेलाल विकास समिति के मोहन छुट्टानी, महेश छुट्टानी, ललित जैसवानी , विजय आहुजा, जय किशन साजवानी, मनोज मेघानी, मुकेश कुकरेजा, मनोज होतवानी, लक्ष्मण दास लखानी, अशोक चंदवानी, अशोक आहूजा,मुकेश आहुजा आदि द्वारा कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था संभाली गई ।