वन भ्रमण कर छात्राओं ने जाना अभयारण्य के वन्य जीवों के बारे में
वन्यजीव सप्ताह के तहत छात्राओं ने किया वन भ्रमण

बूंदी। वन विभाग द्वारा वन्यजीव सप्ताह के तहत रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व के उवपन संरक्षक संजीव शर्मा के निर्देशन में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विकास नगर बून्दी की एनएसएस की छात्राओं को रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व क्षेत्र मैं वन भ्रमण करवाया गया।
भ्रमण के दौरान छात्राओं को दलेलपुरा नाका होते हुए झरबंधा, भेरुपुरा तालाब दिखाया गया। वन विभाग के सुरक्षा गार्ड कुलदीप सिंह ने अभयारण्य में मौजूद विभिन्न प्रकार के वन्य जीवों के बारे में बताया। 
विद्यालय के भूगोल व्याख्याता देवेन्द्र सिंह राणावत ने वन्यजीवों तथा पर्यावरण संरक्षण के विषय में जानकारी दी। हरियाली से आच्छादित पहाड़ियों व जल स्त्रोतों को देखकर छात्रायें अत्यंत आनंदित हुई। इस दौरान छात्राओं के साथ व्याख्याता एनएएस प्रभारी कविता जैन व्याख्याता राकेश सुहल व रीना जांगिड़ मौजूद रहे।