थाना बायतू द्वारा सार्वजनिक सड़क तोड़ने के प्रकरण में मुलजिम नवलाराम व महेन्द्र कुमार गिरफ्तार।

सडक तोड़ने में प्रयुक्त दो ट्रेक्टर जब्त ।

श्री कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री गुमानाराम आरपीएस, वृत्ताधिकारी बायतु के निकटतम सुपरविजन में श्री भंवरलाल उनि, थानाधिकारी बायतु के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सरकारी सम्पति सार्वजनिक सड़क को तोड़ने के प्रकरण में मुलजिम नवलाराम व महेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर

सड़क तोड़ने में प्रयुक्त दो ट्रेक्टर को जब्त करने में सफलता हासिल की है।

घटना विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 27.09.2024 को परिवादी श्री खींयाराम सहायक अभियन्ता सा०नि०वि० उपखण्ड बायतू ने पुलिस थाना बायतू पर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि डीएमएफडी योजनान्तर्गत स्वीकृत सड़क खीवलीयासरा से जुना सोमेसरा स्कुल जाने वाली का निमार्ण कार्य मैसर्स डालुराम फर्म द्वारा शुरू किया गया था। जिस दौरान खातेदार नवलाराम वगैरा द्वारा दिनांक 25.09.2024 को रात्रि के समय टेक्टरों से निर्माणाधीन सड़क को तोडकर क्षतिग्रस्त कर राजकीय सम्पति को नुकसान पहुंचाकर राजकार्य में व्यवधान उत्पन्न किया गया है। वगैरा मजमुन रिपोर्ट पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 324(5) बीएनएस 2023 व 3 पीडीपीपी एक्ट में पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस कार्यवाहीः- उक्त प्रकरण में मुलजिमानों की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया जाकर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.10.2024 को आरोपी नवलाराम व महेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान की निशांदेही व बकब्जा से सरकारी सम्पति तोड़फोड़ में प्रयुक्त वाहन मैसी 1035 डीआई व सोनालिका ट्रेक्टर को जब्त किया गया। प्रकरण में शरीक आरोपियों के सम्बध में गहनतापूर्वक अनुसंधान

जारी है।

गिरफ्तार मुलजिमः-

1. नवलाराम पुत्र चुतराराम जाति जाट उम्र 70 साल पैशा खेतीबाडी निवासी नवलजी नगर नया

सोमेसरा पुलिस थाना बायतू जिला बालोतरा।

2. महेन्द्र कुमार पुत्र विशनाराम जाति जाट उम्र 18 साल पैशा मजदुरी निवासी नवलजी नगर नया सोमेसरा पुलिस थाना बायतू जिला बालोतरा।

पूर्व आपराधिक रेकर्ड मुलजिम नवलारामः- क्र.सं. प्रकरण संख्या/दिनांक

14/27.02.2010

धारा 42/77 फोरेस्ट एक्ट

पुलिस थाना

बायतू

फोटो

पुलिस टीम :-

1 श्री मांगीलाल कानि. 1431 पुलिस थाना बायतू।

2 श्री भरत कुमार कानि. 1784 पुलिस थाना बायतू।

3 श्री किशोर कुमार कानि. 1223 पुलिस थाना बायतू।

4 श्री उदाराम कानि. 1203 पुलिस थाना बायतू।

5 श्री वीरमाराम कानि. 1736 पुलिस थाना बायतू।