अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में महाराज श्री अग्रसेन जी की शोभायात्रा गीता भवन से शुरू हुई। अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व सचिव रमेश गोयल ने बताया कि इस शोभायात्रा में 18 घोड़े पर सवार महाराज अग्रसेन के राजकुमार के रूप में समाज के 18 युवक विराजमान थे। वहीं महाराजा अग्रसेन व माता माधवी की झांकियां भी बग्गी में सज धजकर निकाली गई। मीडिया प्रभारी संजय गोयल व सम्मेलन के युवा जिला अध्यक्ष सुमित जैन व महामंत्री लोकेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सन्दीप शर्मा व मेला समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। उन्होंने महाराजा श्री अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलने की सीख दी।
शोभायात्रा के आकर्षण 18 अग्रवाल गोत्रों के प्रतीक 18 घोड़ों पर सवार 18 राजकुमार थे। शोभायात्रा में ढोल, डमरू, आरती के साथ 30 कलाकारों की महाकाल मंडली नृत्य करती चल रही थी। इस दौरान कच्छी घोड़ी नृत्य करते कलाकार चल रहे थे। बैंड की धुन पर नृत्य करते युवक युवती चल रहे थे। मार्ग में 51 स्वागत द्वार लगाये गए। जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत हुआ व जगह जगह आरती उतारी गई।
अग्रवाल सेवा उत्थान समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल व महामंत्री गजानन्द सिंघल ने बताया कि शोभायात्रा में चांदी की पालकी में महाराज श्री अग्रसेन को विराजित कर विभिन्न मार्गों से सवारी निकाली गई। कुर्ते पजामे दुपट्टा डाले और सतरंगी साफों से सजे नवयुवक चवँर ढुलाते चल रहे थे। महिलाएं चुनरी पहने हुई थी। श्याम मित्र मंडल द्वारा श्याम बाबा व सालासर धाम बालाजी की झांकी निकाली गई। भजन मण्डलियों के साथ कईं श्रद्धालु शोभायात्रा में नृत्य करते हुए चल रहे थे।
अग्रवाल वैष्णव पंचायत महिला मण्डल की अध्यक्ष शिखा मित्तल व सुनीता गोयल ने बताया कि शोभायात्रा का रामपुरा में महिला मण्डल की ओर से आरती उतारी व प्रसाद वितरण किया गया।
महिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए नयापुरा स्थित स्टेडियम पहुंची। वहां 111 भामाशाहों व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
सयोजक मनमोहन गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, नवल गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों में भाजपा जिला महामंत्री जगदीश जिन्दल, अखिल भारतीय सम्मेलन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हेमराज जिंदल, समाजसेवी सन्दीप अग्रवाल चाँदीवाला, विशाल गर्ग, डॉ. एमएल अग्रवाल, सुरेन्द्र गोयल विचित्र, पूनम गोयल, पवन अग्रवाल उपस्थित थे।
इस अवसर पर युवती अध्यक्ष आरती गुप्ता, युवा अध्यक्ष सुमित जैन, युवा युवा संयोजक लोकेश गुप्ता, तुषार मित्तल, शैल अग्रवाल, रोहित जैन, आशीष जैन ब्रह्मानंद गर्ग, मयंक अग्रवाल, कमल अग्रवाल, कैलाश गुप्ता महेन्द्र मित्तल, उद्योग नगर से डॉ. प्रदीप मित्तल, एडवोकेट धर्मेंद्र अग्रवाल, रामनिवास गर्ग, राजेन्द्र अग्रवाल, हरिप्रसाद अग्रवाल, मुकेश जैन, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विष्णु बंसल, सुरेश गुप्ता, कैलाश जैन, युवराज गुप्ता, किशन अग्रवाल, टीकम, राजकुमार गोयल, सुनीता गोयल, नवीन अग्रवाल, सुरेश बंसल, परेश गुप्ता, किरण अग्रवाल, किरण गोयल, लोकमणि गुप्ता, नरेंद्र गोयल, विनय गोयल, अमित अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, धर्मेन्द्र अग्रवाल, शिखा मित्तल, सरिता जैन, सोनल गुप्ता, संजय जैन, राजकुमार गोयल, सुरेश बंसल, सुरेन्द्र गोयल उपस्थित रहे।