प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी को पत्र लिखकर चूरमे के लिए धन्यवाद दिया। पीएम ने 1 अक्टूबर को जमैका के प्रधानमंत्री के लिए रात्रि भोज रखा था। भोज में नीरज भी शामिल हुए थे, इस दौरान उन्होंने अपनी मां के हाथ का बना चूरमा पीएम को खाने को दिया था।दरअसल, ओलिंपिक के लिए पेरिस जाने से पहले नीरज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोदी से बात की थी। यहां मोदी ने नीरज से उनकी मां के हाथ का चूरमा खिलाने का आग्रह किया था।पत्र की शुरुआत आदरणीया सरोज देवी जी से की मोदी ने अपने पत्र की शुरुआत 'आदरणीया सरोज देवी जी' से की। उन्होंने आगे लिखा, 'सादर प्रणाम! आशा है आप स्वस्थ, सकुशल और सानंद होंगी। कल भोज में मुझे भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला। उनसे चर्चाओं के बीच मेरी खुशी तब और बढ़ गई, जब उन्होंने मुझे आपके हाथों से बना स्वादिष्ट चूरमा दिया।'मोदी ने कहा, 'नीरज अक्सर उनसे इस चूरमे की चर्चा करते हैं, लेकिन आज इसे खाकर वह भावुक हो गया। आपके अपार स्नेह और अपनेपन से भरे इस उपहार ने, मुझे मेरी मां की याद दिला दी।'

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं