डाबी

फ़रीद खान

 गांधी जयंती के अवसर पर स्थानीय शाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेवड़िया तालेड़ा बूंदी

स्वच्छता पखवाड़े के दौरान स्वच्छता प्रभारी मनीष कुमार मेवाड़ा ने विद्यालय स्टाफ़ और विद्यार्थियो ने शपथ ली और बताया मैं स्वच्छता के प्रति समर्पित रहूंगा और इसके लिए समय निकालूंगा.

मैं स्वैच्छिक रूप से काम करूंगा.मैं न तो गंदगी फैलाऊंगा और न ही दूसरों को फैलाने दूंगा.

मैं अपने विद्यालय,घर, के कचरे को दो कूड़ेदानों में अलग करूंगा.

गीले कचरे को हरे रंग में और सूखे कचरे को नीले रंग में अलग करूंगा,स्वच्छता पखवाड़ा, भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित होने वाला एक प्रमुख कार्यक्रम है. इसका मकसद, स्वच्छता से जुड़े मुद्दों और तरीकों पर एक पखवाड़े तक ध्यान केंद्रित करना है. स्वच्छता पखवाड़े के दौरान, नागरिकों और विद्यार्थियो में स्वच्छता और सफ़ाई के प्रति ज़िम्मेदारी की भावना पैदा करना है।

मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा।इस अवसर पर विद्यालय संस्था प्रधान ज्योति शर्मा स्टाफ़ साथी मिनेश सुमन मनीष जाट, छत्रपाल और सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।