शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने बताया की मैजूदा एयरपोर्ट की जमीन बेच कर उस पैसे से नया एयरपोर्ट बनाना एक दम अनुचित है यह कोटा की जनता के साथ छलावा है। 

त्यागी ने कहाॅ की हमारी कांग्रेस सरकार द्वारा ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट के लिए 2022 में एयरपोर्ट आॅथोरिटी को निःशुल्क जमीन दी गई थी, वन विभाग की जमीन विधुत विभाग की हाई टेंशन लाईन एवं अन्य मद की जो भी राशी जमा करवानी थी उसे जमा करवा कर पूरी जमीन एयरपोर्ट आॅथोरिटी को संभला दी थी। उस समय सेदातिंक रूप से तय हुआ था की निःशुल्क दी हुई जमीन पर एयरपोर्ट आॅथोरिटी ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनायेगी और वर्तमान एयरपोर्ट की जमीन एयरपोर्ट आॅथोरिटी कोटा नगर विकास न्यास को सौपेगी जिससे नगर विकास न्यास द्वारा मिनी सचिवालय,ग्रीनरी एवं अन्य कार्या के लिए विकसीत करेगी, लेकिन अभी जो एमओयू हुआ है उसके अनुसार एयरपोर्ट आॅथोरिटी आफॅ इंडिया (एएआई) मैजूदा एयरपोर्ट की जमीन पर मल्टी स्टोरी,माॅल,होटल/मोटल आदि बनाकर बेचेगी और उसके पैसे से कोटा सहित प्रदेश के अन्य शहर में एयरपोर्ट के निर्माण में पैस व्यय करेगी , यह कोटा के साथ खिलवाड है। 

त्यागी ने कहाॅ की यह बहुत ही हास्यप्रद बात है कि पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा नया ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाने के लिए एयरपोर्ट आॅथोरिटी को निःशुल्क जमीन आवंटित कर दी गई है अब केन्द्र सरकार को एयरपोर्ट आॅथोरिटी को नया एयरपोर्ट बनाने के लिए राशी आवंटित करनी चाहिए जिससे एयरपोर्ट समय पर बन सके और कोटा की जनता को लाभ मिल सके, एमओयू में लिखा है की मैजूदा एयरपोर्ट की जमीन को बेच कर नया एयरपोर्ट बनाने के लिए फण्ड जुटाएंगे। इसमें केन्द्र सरकार का क्या योगदान रहा केन्द्र सरकार को कोटा ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए राशी आंवटित करनी चाहिए। एयरपोर्ट आॅथोरिटी द्वारा वर्तमान एयरपोर्ट की जमीन बेच कर प्रदेश के अन्य शहरो में नए एयरपोर्ट का निर्माण करवाया तो गलत है कोटा का पैसा कोटा के विकास में काम आना चाहिए ना की किसी अन्य शहर के एयरपोर्ट के निमार्ण में । कोटा के हित में उस जमीन पर केडीए के माध्यम से मिनी सचिवालय,ग्रीन बेल्ट एवं अन्य कार्य विकसीत होने चाहिए जिससे कोटा की जनता को लाभ मिले । त्यागी ने चेतावनी देते हुये कहाॅ की कोटा के साथ खिलवाड हुआ और कोटा के पैसे से दुसरे शहरो में निर्माण हुआ तो व्यापारिक संगठन, औद्योगिक, सामाजिक,शिक्षण संस्थानो व अन्य संगठनो एवं कोटा की जनता के साथ लेकर जन आंदोलन किया जायेगा।