तालेड़ा
फ़रीद खान

राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा की बैठक हुई संपन्न।

 जिला अधिवेशन आयोजन, संगठन के द्विवार्षिक चुनाव, संगठन की सदस्यता, एवं विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर हुआ विचार।

राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अकतासा में हुआ। जिला महामंत्री वेद प्रकाश गौतम ने बताया कि जिला बैठक में अधिवेशन के आयोजन,सत्र 2024-25 की संगठन की सदस्यता, संगठन के द्विवार्षिक वार्षिक चुनाव, तथा शिक्षकों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए उनका समाधान हेतु संकलन कर प्रशासन के समक्ष रखने पर सहमति बनी। बैठक में उपशाखा अध्यक्ष तालेड़ा वीरेंद्र मीणा को संयोजक एवं उपशाखा अध्यक्ष के० पाटन हीरालाल गोचर एवं गिरिराज नागर को सहसंयोजक बनाया गया।

भंवर लाल मीणा को उपशाखा हिंडोली का संयोजक नियुक्त किया गया।

बैठक को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रताप मीणा, प्रदेश संरक्षक दशरथ सिंह सोलंकी ,कोटा संभाग प्रभारी सुखलाल मीना, जहीर अंसारी, रामवीर प्रजापत ने संबोधित किया।

बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्य, जिले की समस्त उपशाखों के अध्यक्ष, मंत्री , सहित , जिला अध्यक्ष गोपाल मीणा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदकिशोर बैरागी, मुकेश प्रजापत, ओम प्रकाश गुप्ता, भंवर लाल मीणा, हीरालाल गोचर ,सत्यनारायण मीणा, वीरेंद्र मीणा ,रमेश शर्मा, मनीष मेवाड़ा ,प्रमोद कोलवाल, विष्णु बागड़ी, सोहनलाल मीणा,जुगल राठौर, शिवराज मोठसर, नरोत्तम मीणा, राकेश चित्तौड़ा, रामप्रकाश मीणा, सहित समस्त कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।