राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प
महात्मा गांधी जयंती पर हुआ कई कार्यकमों का आयोजन
बाड़मेर, 02 अक्टूबर। महात्मा गांधी जयंती पर जिले भर में बुधवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सर्व धर्म प्रार्थना के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में अहिंसा चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, सभापति दिलीप माली, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किए। इसके उपरांत रेलवे स्टेशन के सामने सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव भजन कर तेने कहिए, पीर पराई जाने ना कोई, रघुपति राघव राजाराम की प्रस्तुति के जरिए गांधी को श्रद्वाजंलि अर्पित की गई। सर्व धर्म प्रार्थना सभा में धार्मिक प्रस्तुतियों के जरिए गांधी जी को श्रद्वासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान सत्य सांई मूक बंधिर विद्यालय के विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी के प्रिय भजनों की प्रस्तुतियां दी। इससे पहले महात्मा गांधी की तस्वीर पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रोफेसर डॉ. मुकेश पचौरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्रसिंह चांदावत, उपखंड अधिकारी वीरमाराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता पृथ्वी चंडक, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन,
तहसीलदार मांगीलाल मीना, नगर परिषद आयुक्त विजय प्रतापसिंह, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रतापसिंह, कैलाश कोटड़िया समेत कई प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिला स्तरीय समारोह के अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजंलि अर्पित की गई।