जिला पुलिस अधीक्षक  हनुमान प्रसाद ने बताया की थानाधिकारी थाना कापरेन के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुऐ मुक.नं. 73/2024 धारा 451,380,341,323,34 में वांछित आरोपी दिनेश कुमार उर्फ प्रधान को गिरफ्तार कर चोरी शुदा माल मशरुका 4000 रुपये बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।दिनांक 03.05.2024 को फरियादी  यश कुमार  जाति तम्बोली (चौरसिया)उम्र 18 साल निवासी वार्ड नं. 13 लाडीजी का चौक कापेरन ने मय अपने पिताजी  भीमराज पुत्र श्री कस्तुरचन्द तम्बोली के उपस्थित थाना होकर एक लिखित तहरीरी रिपोर्ट आशय की पेश की कि हमारा ढाबा माहेश्वरी पेट्रोल पम्प के पास एस रेस्टोरेन्ट के नाम से है कि दिनांक 01.05.2024 को सुबह 11 बजे करीब मैं किसी काम से चौराहे तक गया था तो प्रधान पुत्र श्री राजेन्द्र जाति मीणा निवासी अरडाना हाल मुकाम रेल्वे स्टेशन कापरेन वाले ने गल्ले व पर्स में रखे 4000 रुपये अक्षरे चार हजार रुपये निकाल लिये और वहां से फरार हो गया। तो मेरे पिताजी ने दिनांक 03.05.2024 को आरोपी के पिता को ओलमा दिया तो सुबह 10 बजे करीब चेतन पुत्र राजेन्द्र व राजेन्द्र जाति मीणा निवासी अरडाना पाईप लेकर आये तथा ढाबे पर बैठे मैं व मेरे पिताजी के साथ गाली गलोच व मारपीट की। जिससे मेरे दाढी पर चोट आई है। मेरे पिताजी भीमराज के सिर पर चोट आई है। कन्धे के पास अन्दरुनी चोट आई है। इत्यादि तहरीरी रिपोर्ट पर मुक.नं. 73/2024 धारा 451,380,341,323,34 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।