इटावा 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

श्री आदर्श रामलीला संस्थान की बैठक रामलीला रंगमंच पर अध्यक्ष एडवोकेट कमल बंसल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में रामलीला मंचन को लेकर विचार विमर्श किया तथा रामलीला मंचन को भव्य रूप देनेका निर्णय लिया। महामंत्री पुष्पेंद्र सिंह ने बताया की रामलीला मंचन को लेकर बुधवार को समिति के कार्यकर्ताओ ने भगवान गणेश की राज पंडित ब्रजेश शर्मा के सान्निध्य में वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना कर श्री रामलीला मंचन हेतु निमंत्रण दिया। हेमंत नागर ने बताया कि श्री आदर्श रामलीला संस्थान द्वारा रामलीला मंचन रंगमंच इटावा पर 3 अक्टूबर गुरुवार से प्रारंभ होगा।इस अवसर पर गिरधर गोपाल नागर,राधेश्याम नागर,मूलचंद मीणा,रामरतन जाँगिड,राकेश गौतम,हेमंत नागर,महेश नागर,रघुनन्दन शर्मा,देवकीनन्दन परिहार,जिनेंद्र शर्मा,हर्ष कोठारी,लकी गर्ग,सैंटी शर्मा,सोनू प्रजापत,पवन नंदवाना,सुनील,कांताप्रसाद मीणा,ओम नागर,तुषार,सौम्या,वर्तिका,देविशा परिहार सहित कई नागरिक मौजूद रहे।