बेंगलुरु। खालिस्तान समर्थक तत्वों के बारे में अमेरिका और कनाडा की ओर से लगाए गए आरोपों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को जोर देकर कहा कि दोनों मुद्दे एक जैसे नहीं हैं। साथ ही कहा कि भारत मामले पर विचार करने के लिए तैयार है।
भारत बेहद जिम्मेदार एवं विवेकशील
अंतरराष्ट्रीय रिश्तों में समय-समय पर ऐसी चुनौतियां आती हैं
जयशंकर ने आगे कहा, 'इसीलिए हमने बेहद गंभीरता से कनाडा से कहा कि यह आप पर निर्भर है कि हम इसे आगे बढ़ाएं, इस पर आगे विचार करें या नहीं।' न्यूयार्क सिटी में अमेरिकी नागरिक (खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू) की नाकाम साजिश के सिलसिले में निखिल गुप्ता पर अमेरिकी अभियोजन का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा कि जब अमेरिकियों ने यह मामला सामने रखा तो उन्होंने कुछ खास चीजें बताईं और भारत उन्हें देख रहा है। विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों मुद्दे समान नहीं हैं। साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय रिश्तों में समय-समय पर ऐसी चुनौतियां आती हैं।
रोटरी इंस्टीट्यूट-2023 कार्यक्रम में अपने संबोधन में जयशंकर ने कहा, 'हर कोई जानता है कि भारत एक ऐसा देश है कि वह जो करता है उसके प्रति बेहद जिम्मेदार एवं विवेकशील है और हमारे लिए पूरा मसला यही है कि हम इसे हमेशा कायम रखते हैं। सिर्फ कनाडा ही नहीं, किसी भी देश की कोई चिंता है और वह कुछ इनपुट या आधार देता है तो हमेशा उस पर विचार करने के लिए तैयार हैं। देश यही करते हैं।' उनका इशारा खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की कथित संलिप्तता के बारे में कनाडा के आरोपों की ओर था।