नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। राजस्‍थान रॉयल्‍स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संतुलित नियम रखने की मांग की है क्‍योंकि वो मैदानी अंपायर की हरकत देखकर हैरान रह गए। दरअसल, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच गुरुवार को मुकाबले के दौरान मैदानी अंपायरों ने बीच पारी में गेंद को बदल दिया। ऐसा इसलिए क्‍योंकि ओस के कारण गेंद काफी गीली हो गई थी

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अश्विन ने इस मामले पर मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे अश्विन ने कहा, ''मैं हैरान रह गया कि अंपायर्स ने गेंद को ओस के कारण गीला पाकर बीच पारी में बदल दिया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। इस साल आईपीएल में कुछ फैसलों ने मुझे थोड़ा घबरा दिया है। मेरा मतलब है कि यह अच्‍छा और बुरा दोनों तरह से माना जा सकता है। मेरे ख्‍याल से आपको थोड़े संतुलन की जरुरत है।''

ऑफ स्पिनर ने आगे कहा, ''गेंदबाज टीम होने के नाते हमने गेंद बदलने की मांग नहीं की थी। मगर अंपायर के फैसले पर गेंद को बदला गया। मैंने इस बारे में अंपायर से पूछा और उन्‍होंने कहा कि वो बदल सकते हैं। तो मुझे बस उम्‍मीद है कि जब भी ओस के कारण गेंद ज्‍यादा गीली हो तो वो इसे बदल देंगे। आप जो चाहो, वो कर सकते हो, लेकिन आपको आगे बढ़ते हुए चीजें बरकरार रखने की जरुरत है।''

अश्विन ने किया मैच विनिंग प्रदर्शन

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने चेन्‍नई में ऑलराउंड प्रदर्शन करके राजस्‍थान रॉयल्‍स की जीत में अहम भूमिका निभाई। अश्विन ने पहले बल्‍ले से कमाल दिखाकर 30 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में अजिंक्‍य रहाणे व वरुण दुबे को अपना शिकार बनाया। अश्विन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

संदीप से खुश हुए अश्विन

अश्विन ने इस दौरान आखिरी ओवर करने वाले संदीप शर्मा की जमकर तारीफ की। अश्विन ने कहा, 'संदीप उनमें से एक हैं, जिसे मैं काफी पसंद करता हूं। मुझे उनका समर्पण और उनका बर्ताव काफी अच्‍छा लगता है। वो उनमें से एक हैं, जो लड़ते हैं, बिखरते नहीं हैं। तीन गेंदों में सीएसके को जीत के लिए 7 रन की दरकार थी, तब हम उनके पास गए, लेकिन वो रिलेक्‍स थे। उनकी अपनी योजना थी और वो अपना सर्वश्रेष्‍ठ करने के लिए प्रतिबद्ध थे।'