जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की दिनाक 18-09-2023 को मध्य रात्री में श्री रक्तदंतिका माताजी मन्दिर सथूर मे पुजारीयो के साथ मारपीट करके बंधक बनाकर माताजी के श्रृंगार के सोने चाँदी के जेवरात, माताजी मन्दिर का बॉर्डर व पैसे लुटने वाली घटना के संबंध में दर्ज प्रकरण संख्या 397/2023 धारा 395,396,397,458,120 बी ता. हि. मे लुटेरी अन्तराष्ट्रिय अमन बांछडा गैंग के 25,000/-रुपये का ईनामी लुटेरा शिवा पुत्र श्री बिलास उम्र 22 साल निवासी हाङी पीपलिया पुलिस थाना मनासा जिला नीमच एम.पी. को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार सब जेल जावद जिला नीमच MP से बापर्दा गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
श्री रक्तदंतिका माताजी मंदिर सथूर में लुटपाट करके पुजारीयो के साथ मारपीट करके सोने चाँदी के जेवरात व पैसे लुटने वाला 25,000/- रुपये का ईनाम आरोपी शिवा बाछड़ा बापर्दा गिरफ्तार।
