YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बड़े काम की चीज है। खासतौर पर जिन्हें ad-फ्री एक्सेस चाहिए उनके लिए तो ये सबसे कमाल का सब्सक्रिप्शन होता है। इसमें बैकग्राउंड व्यूइंग जैसे कई और फायदे भी मिलते हैं। अगर आप iOS या एंड्रॉइड यूजर हैं और प्रीमियम प्लान खरीदना चाहते हैं। तो हम आपको यहां इनकी कीमतें बताने जा रहे हैं। आइए देखते हैं लिस्ट।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
YouTube में एड से परेशान हैं तो सब्सक्रिप्शन आपके लिए बेहद काम का हो सकता है। क्योंकि, चाहे कोई शख्स नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करे न करे। लेकिन, यूट्यूब का इस्तेमाल जरूर करता है। चाहे गाने सुनने हो या कोई न्यूज देखना हो। अगर यूट्यूब का सब्सक्रिप्शन न हो तो Ads की भरमार वीडियोज के बीच में देखने को मिलती और काफी समय खराब भी होता है। फिलहाल हम यहां आपको iOS और एंड्रॉइड के लिए YouTube Premium सब्सक्रिप्शन की कीमत में अंतर बताने जा रहे हैं।
- इंडिविजुअल- 149 रुपये प्रति माह
- स्टूडेंट- 89 रुपये प्रति माह
- फैमिली- 299 रुपये प्रति माह
- इंडिविजुअल प्रीपेड मंथली- 159 रुपये प्रति माह
- इंडिविजुअल प्रीपेड क्वार्टरली- 459 रुपये प्रति तिमाही
- एनुअल इंडिविजुअल प्रीपेड- 1,490 रुपये प्रति साल