राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मंगलवार (1 अक्टूबर) को जोधपुर दौरे पर थे. इस दौरान वह पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास जीजी के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि सूर्यकांता व्यास जीजी हमारे भारतीय जनता पार्टी परिवार की सबसे वरिष्ठ नेता थीं. उन्होंने पार्टी के लिए बहुत काम किया था. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें जीजी कहते थे.वहीं मदन राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "वो अपना परिवार संभालें, हम हमारा परिवार संभाल रहे हैं. वे सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध कर रहे हैं, जो सही नहीं है. हमारे काम में कोई कमी निकालें और फिर उसका विरोध करें, तो वो ठीक है. रही बात डोटासरा की धमकी की तो न हम किसी की धमकी से डरते हैं और न ही किसी को डराते हैं." प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गोविंद सिंह डोटासरा के पर्ची वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "वो विपक्ष में हैं, उनको विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए. उनको पूरी आजादी है. अगर कोई भी काम जनहित का होता है, जैसे हमारी सरकार ने नई सरकारी नौकरियों की घोषणा की है, तो उसका वो क्या विरोध करेंगे. उनके पास विरोध करने के लिए कुछ भी नहीं है."उन्होंने कहा, "मैं तो यह कहना चाहता हूं कि इतने सालों तक उन्होंने सराकरी नौकरियों के पदों को छुपाए क्यों रखा था. किस विभाग में कितने खाली पद पड़े थे, वो खाली पद पड़े रहे. हमारी सरकार ने सरकारी नौकरी देने की शुरुआत कर दी है. हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोशिश करके विभागों में 90 हजार खाली पड़े पदों पर भर्ती निकालने जा रहे हैं."बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार को बने हुए नौ महीने हुए हैं. हमने बहुत घोषणाएं की है. साथ ही आयोग के पदों को लेकर अब हम जल्द ही घोषणाएं करने वाले हैं. एक-दो दिन में मनोनीत पार्षदों को लेकर घोषणा की जाएगी. उसके बाद आगे अन्य विभागों में सभी आयोगों की घोषणा की जाएगी.