कोटा विश्वविद्यालय में कौशल एवं विकास केंद्र की निदेशक तथा वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनुकृति शर्मा मंगलवार को कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए लाओस पहुंच गई। डॉ. अनुकृति शर्मा ने बताया कि लाओस में एशियाई प्रोडक्टिविटी आर्गेनाइजेशन (एपीओ) की ओर से प्रायोजित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन 2 अक्टूबर से किया जा रहा है। जिसमें डॉ. अनुकृति की रूरल डेवलपमेंट एवं पर्यटन के विषय पर चर्चा होगी। इस दौरान डॉ. शर्मा ने इंटरनेशनल सर्विस के डायरेक्टर डॉ. केडी भारद्वाज और जनरल सेक्रेटरी डॉ. इंदिरा का आभार प्रकट किया है।

डॉ. अनुकृति ने बताया कि एशियाई प्रोडक्टिविटी कौंसिल, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संगठन है। एपीओ इंटर गवर्नमेंटल बॉडी है। जिसकी भारत सरकार संस्थापक सदस्य है।