बिजली कटौती ने किया जीना हराम,न दिन में चैन न रात को आराम
केशवरायपाटन 9 अगस्त। गुडला, गामछ, कणा में रात में लाइट कटने के कारण ग्रामीणों को अंधेरे में भय के साथ जीने को मजबुर होना पड़ रहा है। बिजली कटौती ने ग्रामीणों का जीना हराम कर रखा है। ग्रामीणों को न दिन में चैन न रात को आराम मिल पा रहा है। बिजली कटौती व बिजली की आंख मिचौली इस समय आग में घी डालने का काम करती हैं। रात के समय पर बिजली कटौती होने से ग्रामीणों में भय सता रहा है। बारिश के दिनों में रात में सांप सहित अन्य जहरीले जीव जंतु घूमते रहते हैं जो लाइट नहीं आने से अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं देता है।बारिश के दिनों में सांप के बिलो में पानी भर जाने के कारण सांप भी बिल को छोड़कर बाहर इधर - उधर घूमते रहते हैं। जिससे ग्रामीणों में भय उत्पन्न हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में किसान व मजदूर लोग दिनभर काम करके थक जाते हैं लेकिन रात में बिजली नहीं आने से नींद भी नहीं निकाल पा रहे हैं।