जनसेवा मित्र अनूठे प्रयास के जरिए महिलाओं को कर रहे हैं जागरूक

*ताज़ा खबर:

होम/पन्ना/मध्यप्रदेश

०९/०४/२०२३

*मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लाभ के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में उत्साह के साथ शिविर स्थल पर पहुंचकर आवेदन कर रही हैं। इस कार्य में अधिकारी-कर्मचारियों अलावा जनसेवा मित्र भी सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर महिलाओं के आवेदन भरवा रहे हैं। साथ ही विभिन्न गतिविधियों के जरिए योजना के लाभ के लिए महिलाओं को जागरूक और प्रेरित भी किया जा रहा है। जनसेवा मित्र महिला समूह से संवाद कर योजना के लाभ भी बता रहे हैं। जनसेवा मित्र स्वप्रेरणा और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में जनसमुदाय से निरंतर संपर्क कर योजना में आवश्यक सहयोग कर रहे हैं। इसके अलावा पंचायत व नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों को भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है।