बून्दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक डाॅ. भारती दीक्षित के निर्देश पर जिले की समस्त 108 104 एम्बलुन्सो का सोमवार एवं मंगलवार को सघन निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ डॉ ओपी सामर ने बताया कि राज्य स्तर से मिले निर्देश पर जिले मे संचालित समस्त 108 104 एम्बुलेन्स का मोबाईल एप के जरिये निरीक्षण किया गया। उन्होने बताया कि जिला स्तर से जारी निर्देशो मे जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारीयो सहित अन्य कार्मिको द्वारा निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ डॉ. सामर ने जिला मुख्यालय पर संचालित एम्बुलेन्स सेवा का जिला अस्पताल पहुंचकर सघन निरीक्षण किया इस दौरान पीएमओ डाॅ. प्रभाकर विजय, डीपीएम राहुल माथुर, डीएनओ आईएपी महेन्द्र गौड उपस्थित रहे। सीएमएचओ डॉ.सामर ने निरीक्षण के दौरान बारीकी से एम्बुलेन्स के उपकरणो, दवाईयो, स्टाॅक रजिस्टर सहित अन्य समस्त सुविधाओ की जाचं की इस दौरान उन्होने एम्बुलेन्स सेवा मे कार्यरत कार्मिको को मरीज का काॅल मिलते ही तत्काल सेवा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये उन्होने एम्बुलेन्स सेवा मे संचालित समस्त प्रकार की सुविधाओ की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सामने आई खामियो को तुरन्त दूर करने के निर्देश दिये। सीएमएचओ डॉ. सामर ने बताया कि राज्य स्तर के निर्देशो की पालना मे 2 दिवसीय सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया जिसमे जिला स्तर से पीएमओ, डिप्टी सीएमएचओ, आरसीएचओ एवं खण्ड स्तर से समस्त बीसीएमओ, बीपीएम द्वारा जिले व खण्ड की समस्त 108, 104 एम्बुलेन्स का मोबाईल एप द्वारा सघन निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ डॉ. सामर ने बताया कि राज्य स्तर केे वाट्सअप ग्रुुप के जरिये निरीक्षण मोबाईल एप मे एम्बुलेन्स के संचालन को लेकर सामने आने वाली समस्याओ का
त्वरित निस्तारण राज्य स्तर से करवा दिया जाता है। मोबाईल एप के कारण एम्बुलेन्स संचालन को लेकर पूर्ण पारदर्शिता बनी रहती है। उन्होने बताया कि जिले मे वर्तमान मे 13 (108) एवं 14 (104) एम्बुलेन्स संचालित है।