कोटा. कनवास कस्बे में उपखंड कार्यालय परिसर पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अध्यक्षता में जनसुनवाई के दौरान राजकीय राजकीय महाविद्यालय कनवास में स्नातकोत्तर (PG) करने व परीक्षा सेंटर स्थापित करने के लिए ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता अर्जुन खटीक ने बताया की राजकीय महाविद्यालय कनवास सत्र 2017-18 से संचालित हैं जिसमे 600 नियमित छात्र-छात्राएं हैं। महाविद्यालय कनवास में अधिक संख्या में छात्राए हैं जो कि ग्रामीण परिवेश से आती हैं व गरीब परिवार से हैं, महाविद्यालय में M.A. (PG) नही होने के कारण अधिकतम छात्राए आगे कि पढाई से वंचित रह जाती है। वहीं नयी शिक्षा प्रणाली के कारण विद्यार्थियों को हर 6-6 महीने में कोटा जिला मुख्यालय अथवा सांगोद में परीक्षा देने जाना पड़ता है जिससे समय व धन कि हानि होती हैं। मंत्री नागर को ज्ञापन सौंपा कर महाविद्यालय में M.A.(PG) व परिक्षा केंद्र दिलवाने के लिए कहा। इस दौरान आशीष नागर, प्रियांशु प्रजापति,भुवनेश,अजय मीणा, अभिषेक, नीरज चौधरी, मनु प्रताप, अविनेश सहित कहीं छात्र मौजूद रहे।