सरकार ने शेयर बाजार में निवेश करने वाले यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है। सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय की यूनिट पीआईबी फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इस अलर्ट पोस्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर कई स्कैमर्स फेक पोस्ट के जरिए स्टॉक मार्केट में ट्रेड करने वालों के साथ ठगी कर रहे हैं।
सरकार ने शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए एडवाइजरी जारी की है। स्टॉक ट्रेडिंग ऐप्स और प्लेटफॉर्म पर बढ़ती धोखाधड़ी के चलते सरकार ने निवेशकों के लिए अलर्ट जारी किया है। PIB FactCheck ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए जरूरी वार्निंग शेयर की है।
पीआईबी फैक्ट चेक केंद्रीय इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मंत्रालय की एक यूनिट है, जिसने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि साइबर क्रिमिनल फेक प्रोफाइल बनाकर स्टॉक ट्रेडिंग ग्रुप बनाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं।