बालचन्द पाड़ा खुली जेल में दिखा अजगर, रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बून्दी। सोमवार शाम शहर के बालचन्द पाड़ा क्षेत्र में स्थित खुली जेल के बाहर अजगर दिखाई देने के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई।
आरवीटीआर के क्षेत्रीय वन अधिकारी हेमेंद्र सिंह रामगढ़ बूंदी ने बताया कि खुली जेल प्रभारी जीतराम के द्वारा 6-7 फीट लंबे अजगर के दिखाईं देने की सूचना वन विभाग की टीम को मिली थी, जिस पर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के उपवन संरक्षक संजीव शर्मा के निर्देश पर रेस्क्यू टीम को मौके पर भिजवाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा व टीम के सदस्यों ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ा। अजगर के रेस्क्यू के बाद मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।