कोटा उत्तर पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने तुलसी गांव बूंदी में पूर्व नरेश सूरजमल हाडा की 500 साल से भी ज्यादा पुरानी रियासतकालीन छतरी को केडीए द्वारा तोड़े जाने पर गहरी आपत्ति दर्ज कराई है। गुंजल आज बूंदी के तुलसी गांव पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करके कहा कि यह छतरी तोड़ने का विषय नहीं है पूर्व महाराजा सूरजमल हाड़ा जी की छतरी तोड़ना लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि सर्व समाज इसमें गहरी आपत्ति प्रकट करता है हमें भी आपत्ति है।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

 गुंजल ने कहा सर्व समाज जो भी निर्णय करेगा उसमें हम उनके साथ हैं उन्होंने कहा कि यह कोई अतिक्रमण करके बनी छतरी नहीं है यहां आकर मेरी जानकारी में आया है कि उनकी 14 बिस्वा आवंटित खाते की जमीन पर बनी छतरी को केडीए ने बिना ग्रामीणों से चर्चा करें मवालियों की तरह आकर तोड़ दिया है जो लोगों की आस्था के साथ मजाक है।

गुंजल ने कहा यह सिर्फ राजपूत समाज ही नहीं सर्व समाज की आस्था का प्रतीक है। जिसके चलते समाज जो भी निर्णय करेगा उसमें हम उनके साथ हैं।