भारत ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट कर दिया। सोमवार को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश ने 107/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था।जवाब में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। भारत ने तीसरे ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए। इसी के साथ भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगा दी है। टीम ने ये कारनामा तीसरे ओवर में हासिल किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था। जिन्होंने 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में फिफ्टी पूरी की थी।बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक (107*) सेंचुरी लगाई। उनकी यह 13वीं टेस्ट सेंचुरी है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 2-2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला। इसी के साथ जडेजा के 300 टेस्ट विकेट पूरे हो गए।ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे और तीसरे दिन बारिश की वजह से खेल रद्द कर दिया गया था। वहीं मुकाबले के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका था।